Bhopal : भोपाल में ‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर ट्यूशन टीचर ने पांच साल की बच्ची का हाथ तोड़ा, गिरफ्तार

0
176
Bhopal: Tuition teacher breaks hand of five-year-old girl for not telling her the spelling of 'parrot' in Bhopal, arrested

भोपाल: (Bhopal) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंग्रेजी शब्द ‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर 22 वर्षीय एक ट्यूशन टीचर ने कथित तौर पर पांच साल की एक बच्ची का हाथ जोर से मरोड़कर तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक, हबीबगंज इलाके में प्रयाग विश्वकर्मा नाम के एक ट्यूशन टीचर ने मंगलवार को ‘पैरट’ शब्द की स्पेलिंग नहीं बता पाने पर अपनी एक छात्रा का हाथ इतनी बुरी तरह से मरोड़ दिया कि उसका हाथ ही टूट गया।उन्होंने बताया कि ट्यूशन टीचर ने छात्रा को थप्पड़ भी मारा।वहीं, गैर-सरकारी संगठन ‘चाइल्ड लाइन’ की संचालिका अर्चना सहाय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है और उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद बच्ची को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।भदौरिया ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता के परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने मंगलवार को ही आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया था।’’

पुलिस के अनुसार, बच्ची के माता-पिता को अपनी बेटी को किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाना है, इसलिए उन्होंने हबीबगंज इलाके में अपने घर के पास रहने वाले एक ट्यूटर के पास उसे ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजा था, ताकि वह स्कूल द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके।अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता रोज शाम को ट्यूटर के घर पर पढ़ने जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here