spot_img
HomeBhopalBhopal : जबलपुर में हुई वन विभाग की क्षेत्रीय कार्यशाला

Bhopal : जबलपुर में हुई वन विभाग की क्षेत्रीय कार्यशाला

भोपाल : (Bhopal) वन विभाग द्वारा जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट वन वृत्त की समीक्षा के लिये क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जबलपुर में किया गया। कार्यशाला में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।

अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल ने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन और आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिये कहा। वर्णवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी वन वृत्त में क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इससे वन संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यशाला में अपर मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएस कैम्पा एच.यू. खान, एमडी एमएफपीएएफईडी विभाष ठाकुर, पीसीसीएफ एडमिन विवेक जैन, सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू शुभरंजन सेन, पीसीसीएफ एचआरडी समिता राजौरा और वन वृत्त के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर