spot_img
HomeBhopalBhopal: मप्र में आज 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 16 मई तक...

Bhopal: मप्र में आज 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 16 मई तक आधी-बारिश की संभावना

भोपाल: (Bhopal) प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूककर तेज हवा से आंधी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को शाजापुर, छिंदवाड़ा, रतलाम समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। शाजापुर-रतलाम में तेज आंधी चली। कई जगहों पर ओले भी गिरे। जबकि मुरैना जिले के अंबाह में शाम को तेज आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा मौसम बना रहा है। इस वजह से 16 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। आज मंगलवार को भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। इस वजह से 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 मई से प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल में हीट वेव (गर्म हवा) चलने का अनुमान है।

इधर, नरसिंहपुर में गर्मी का असर देखा गया। यहां दिन का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री रहा। शिवपुरी, खजुराहो, खंडवा, रायसेन, रतलाम, दमोह, टीकमगढ़, गुना में भी गर्मी रही। जबकि धार की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई। नींबू के आकार के ओले भी गिरे। इससे सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। वहीं, मुरैना जिले के अंबाह में सोमवार दोपहर घने बादल छाए रहे। शाम 6 बजे तेज आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। यहां करीब 10 दिन से लगातार दिन का पारा 44° सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था। लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है। 16 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 17 मई से गर्मी का असर बढ़ने लगेगा।

इन जिलों में बदलेगा मौसम

बताया गया कि 14 मई को अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के लिए ऑरेंज अलर्ट है। यहां तेज आंधी और बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 19 जिलों में यलो अलर्ट है। 15 मई को इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी सहित 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। 16 मई को धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा सहित 11 जिलों में बादल-बारिश का मौसम रहेगा। जबकि 17 मई को मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चल सकती हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर