spot_img

Bhopal : तीन बेटियों के साथ मां ने लगाई फांसी, मां और दो बेटियों की मौत

भोपाल : (Bhopal) जिले के गुनगा थाना क्षेत्र में हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह मां और तीन बेटियां फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। महिला और दो बेटियों की मौत हो गई है, जबकि ढाई साल की एक बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुनगा थाना क्षेत्र के रोडिया गांव की है। मामला मंगलवार दोपहर को सामने आया। तीनों के शव हमीदिया अस्पताल भेजे गए हैं। महिला का नाम संगीता यादव उम्र 28 साल है। गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में महिला द्वारा सुसाइड करने और इससे पहले बच्चियों की हत्या किए जाने के संकेत घटनास्थल की जांच के दौरान मिले हैं। हालांकि, शुरुआती जानकारी मर्डर की आई थी।

जानकारी के अनुसार महिला ने फांसी लगाने से पहले अपने भाई को सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मोबाइल से पांच वाइस मैसेज भेजे हैं। मैसेज में महिला भाई को रोते हुए आपबीती बता रही है। एक मैसेज में महिला कह रही है कि वह बहुत खराब हैं। मैं सोचती थी कि आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, अब मैं जहर खा रही हूं। कोई नहीं बचेगा सब मरेंगे।

मृतक संगीता के भाई नीरज यादव ने बताया कि दीदी को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे। मायके आ जाती थी तो दीदी के पति रजत यादव धमकी देते थे। लेने नहीं आ रहा हूं। ससुराल आ जाओ, नहीं आई तो एक्सीडेंट करके मर जाऊंगा। करंट लगा लूंगा। 4 मार्च को छोटी बहन की शादी थी। इस शादी में आए थे शराब पीकर, गदर किया था। रात में ही दीदी को लेकर गए थे। शादी के बाद सब लोगों ने मिलकर प्रताड़ित किया, इससे दुखी होकर दीदी ने अपने बच्चियों के सहित फांसी लगा ली।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles