spot_img
HomeBhopalBhopal : रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी "मानसखंड एक्सप्रेस" भारत गौरव...

Bhopal : रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी “मानसखंड एक्सप्रेस” भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

भोपाल : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए”मानसखंड एक्सप्रेस – भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दिनांक 22.04.2024 को पुणे शहर से “मानसखंड एक्सप्रेस” के नाम से रवाना होगी।

मंडल कार्यालय द्वारा गुरुवार को दी जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पुणे, लोनावला, पनवेल, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातों/11 दिनों की इस यात्रा में टनकपुर, भीमताल, कैंची, नैनीताल, अल्मोडा, नंदा देवी, चितई, जागेश्वर चौकोरी, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर, चंपावत के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को रु. 28,020/ प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 35,340/- प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर