भोपाल:(Bhopal) बिजली कंपनी द्वारा रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक प्री मानसून मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में 21 मई को कई इलाकों में 6 से 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार रविवार को तीन शिफ्ट में मेंटेनेंस होगा। आईएच सेक्टर, इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के इलाकों में सुबह 8 बजे मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। प्रेस कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-1 एवं आसपास की कॉलोनियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेंटेनेंस किया जाएगा।
वहीं, पुलिस हाऊसिंग सोसायटी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद ही इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।