Bhopal: कई इलाकों में दोपहर तीन बजे तक नहीं रहेगी बिजली

0
162

भोपाल:(Bhopal) बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा प्री मानसून मेंटेनेंस का काम लगातार चल रहा है। इसी क्रम में बिजली कंपनी द्वारा सोमवार को भी सुबह नौ बजे से मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में छह घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जानकारी के अनुसार सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक कोहेफिजा, बीडीए कॉलोनी, वैभव विहार, दीप नगर, ऋषिपुरम, पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, दानिश हिल्स व्यू, आकांक्षा अपॉर्टमेंट, आईबीडी रायसेना, वेस्टेंड एवेन्यू, क्लब हाउस एवं आसपास के इलाके शामिल हैं।