spot_img
HomeAwards & HonoursBhopal : राज्यपाल पटेल की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हुआ...

Bhopal : राज्यपाल पटेल की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हुआ सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उनके घर पर हुआ सम्मान

भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर सम्मानित कराया। बुधवार को राज्यपाल पटेल की ओर से राजभवन के अधिकारियों ने भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुँच कर उनका सम्मान किया।

भोपाल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहम्मद जमीर, देवीशरण, पार्वती देवी, सावित्री देवी वर्मा और नारायणी देवी को सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, मिठाई, और मेडिकल किट भेंट किए गए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हबीब नज़र की पत्नी फिरोज़ जहां और स्व. मोहम्मद मुख्तार खान की पत्नी अख्त़र जहां का सम्मान उनके निवास पर किया गया।

राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को भारत गौरवशाली आजादी के 77 वर्ष पूरे कर रहा है। हमारी आजादी की लड़ाई लंबी और कठिन थी। इसमें असंख्य बहादुर लोगों ने अपना बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस उन समस्त महापुरुषों और बलिदानियों को नमन करने का सुअवसर है। उन असंख्य सेनानियों जिन्होंने अपने-अपने तरीकों से भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने में योगदान दिया है। हमें उन सेनानियों के राष्ट्र के लिए त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने युवा पीढ़ी का आहवान किया कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में राष्ट्र प्रथम के भाव और भावनाओं के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू किए गए,‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर