भोपाल:(Bhopal ) मध्यप्रदेश में चल रहा तेज बारिश का दौर कुछ कमजोर हुआ है। इसके चलते सोमवार को बारिश की गतिविधियों में सुस्ती रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी होगी। इसके बाद 15 सितंबर से तेज बारिश का दौर फिर शुरू होगा, जो 21 सितंबर तक रहेगा। बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश होगी।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हुई। सोमवार को प्रदेश के दमोह और सागर में करीब आधा इंच पानी गिरा। वहीं, जबलपुर, गुना और पचमढ़ी में भी बारिश हुई। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। इससे माहौल में ठंडक रही। इंदौर, उज्जैन में भी ऐसा ही मौसम रहा। इधर, प्रदेश में हुई हालिया बारिश से औसत बारिश का आंकड़ा भी सुधर रहा है। 2% के सुधार के साथ प्रदेश अब औसत बारिश के आंकड़े से 12% पीछे है। पूर्वी हिस्से में 10% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत 14% बारिश कम हुई है। 1 जून से अब तक औसत 30.09 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 34.19 इंच बारिश होना चाहिए थी। बीते कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर के कारण रेड जोन में अब प्रदेश के सिर्फ 19 जिले ही बचे हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, चक्रवाती हवाओं का घेरा भी सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में 15 से 21 सितंबर तक बारिश चलती रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। लोकल सिस्टम बनने से कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।