spot_img
HomeBhopalBhopal : 25 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को तंग...

Bhopal : 25 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को तंग बस्ती क्षेत्रों में होंगे सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर

भोपाल : शहरी तंग बस्ती क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों का दूसरा चरण 25 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। ये शिविर 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को शहर की विभिन्न 56 बस्तियों में किया जाएगा। इसके पूर्व 60 बस्ती क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में 13 हजार लोगों को लाभांवित किया गया था। गुरुवार को आयोजित शिविर गैस्ट्रोएंटेराइटिस, बीसीजी, दस्त प्रबंधन की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इन बीमारियों की जानकारी के लिए विशेष परामर्श सत्र भी होंगे। बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके निवास क्षेत्र में ही स्वास्थ्य की सभी सेवाएं समग्र रूप से दिए जाने के लिए सामुदायिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इन शिविरों को बीमारियों के चिन्ह्यांकन एवं उपचार तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि रेफरल एवं रेफरल पश्चात फॉलोअप भी सुनिश्चित किया गया है। शिविरों में हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच एवं दवा वितरण, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, एएनसी जांच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्ह्यांकन, कुपोषित बच्चों का चिन्ह्यांकन एवं रेफरल, आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाना एवं ई केवाईसी, नियमित टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण एवं वयस्क बीसीजी टीकाकरण की सेवाएं दी जाएंगी। टीबी, कुष्ठ, हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ एवं कैंसर के मरीजों को चिह्नित कर रेफरल एवं उपचार किया जाएगा।

जन्म से 5 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए लाइन लिस्टिंग एवं जापानी इंसेफेलाइटिस व बीसीजी टीकाकरण के लिए हितग्राहियों को मोबिलाइज कर टीकाकृत किया जाएगा। कुपोषित बच्चों एवं अन्य बीमारियों के चिन्हित बच्चों को भी शिविर में उपचार के लिए चिह्नित किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गर्भवती महिला के सुरक्षित प्रसव होने तक फॉलोअप एवं जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के भुगतान हो सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविरों में उपचार के साथ साथ समुचित स्वास्थ्य व्यवहारों को अपनाने के लिए जानकारी भी दी जाएगी।

गुरुवार को इन 22 स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे

जनता कॉलोनी, शाहपुरा छावनी, ईश्वर नगर, बाबा नगर, 40 झुग्गी प्रियंका नगर, बांसखेड़ी ,राहुल नगर, अर्जुन नगर ,आदर्श नगर, द्वारका नगर, चाँदबड़, नई बस्ती बागमुगलिया, शंकर नगर, हरिजन बस्ती, श्याम नगर, अहाता रुस्तम खान, बरखेड़ी कला, गंगानगर, नया बसेरा, कोलार तिराहा बस्ती, रेलवे फाटक बस्ती एरिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर