Bhopal: मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद काे जयंती पर किया नमन

0
120

भाेपाल:(Bhopal) मां भारती के चरणों से परतंत्रता की बेड़ियाँ तोड़ने (Breaking the shackles of slavery) के लिए प्राण देने वाले वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद और महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, स्वराज की भावना को भारत के जन-जन में स्थापित करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज (Tuesday) जयंती है।इस अवसर पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस माैके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने भी दाेनाें महान स्वतंत्रता सेनानियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ का नारा देकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों लोगों को प्रेरित करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। माँ भारती की स्वतंत्रता के संकल्प को मन-प्राण में बसाने वाले तिलक जी का जीवन और ओजस्वी विचार प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ.यादव ने अमर शहीद चंदशेखर आजाद काे जयंती पर नमन करते हुए कहा माँ भारती के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ। आपकी राष्ट्रभक्ति, वीरता, साहस और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी।