spot_img
HomeBhopalBhopal: मध्यप्रदेश में फिर बारिश की संभावना, इंदौर-उज्जैन समेत प्रदेश के 17...

Bhopal: मध्यप्रदेश में फिर बारिश की संभावना, इंदौर-उज्जैन समेत प्रदेश के 17 जिलों में अलर्ट

भोपाल:(Bhopal) प्रदेश में अप्रैल के महीने में बारिश के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं (about two and a quarter inches)। राजधानी भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश हुई। अप्रैल में 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार 11 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। अब फिर से प्रदेश भीग रहा है। आठवें दिन यानी आज शनिवार को भी इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, रविवार को भी बूंदाबांदी का दौर चलेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश में पिछले 7 दिन से बारिश हो रही है। 27-28 अप्रैल को भी बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, धार, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, राजगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी में बारिश हो सकती है। जबकि 28 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना है ।

इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। मंदसौर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, भोपाल, रतलाम, बैतूल, झाबुआ, धार, आगर-मालवा और राजगढ़ में बारिश हुई। राजगढ़ के खिलचीपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का टेंट उड़ गया। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ गर्मी का भी असर रहा। खजुराहो, रीवा और सतना में तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक है। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में 40.8 डिग्री, भोपाल में 35 डिग्री, इंदौर में 34.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 33 डिग्री रहा। नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, उमरिया और मंडला में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। खंडवा, दमोह, सीधी और नौगांव में तापमान 41 डिग्री के पार रहा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर