spot_img

Bhiwandi : गांजा व अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी : (Bhiwandi) आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य में लागू आदर्श आचारसंहिता के तहत कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, निर्भय चुनाव संपन्न कराने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अवैध हथियार और नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट-2 (Bhiwandi Crime Branch Unit-2) ने अहम सफलता हासिल की है।

गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच का जाल

24 दिसंबर 2025 को क्राइम ब्रांच यूनिट-2 को सूचना मिली कि आरीफ सिद्दीकी नामक युवक गायत्रीनगर इलाके (Gayatrinagar area) में गांजा बेचने आने वाला है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक मिथुन भोईर, पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र बी. पाटील और टीम ने न्यू आज़ाद नगर, फैज़-ए-आम हाईस्कूल के पास सटीक जाल बिछाकर कार्रवाई की।

गांजा और हथियार बरामद, मामला दर्ज

पुलिस ने मौके से आरोपी आरीफ अबरार अहमद सिद्दीकी (19), निवासी शांतिनगर भिवंडी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 904 ग्राम गांजा, एक माउज़र पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार 600 रुपये है। आरोपी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (Maharashtra Police Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट-2 कर रही है।

New Delhi : निसान ने गगन मंगल को भारत में अपना हेड ऑफ कम्युनिकेशंस नियुक्त किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nissan Motor India Private Limited) (NMIPL) ने गगन मंगल को अपना कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त...

Explore our articles