
भिवंडी : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इक़बाल अहमद की तरफ से मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कोकण विभाग के चेयरमैन अनीस कुरैशी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव रानी अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फाजिल अंसारी मौजूद रहे।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में भिवंडी के बारादरी हाल में आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले आजादी के मतवालों को याद करते हुए शेर व शायरी के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शरुवात दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुशायरे का उद्धघाटन करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग भिवंडी अध्यक्ष इक़बाल अहमद ने कहा कि देश अमृत महोत्सव मना रहा है पर कुछ लोग देश मे ज़हर घोलने का काम कर रहे है । देश में सभी को एकजुट होकर ज़हर घोलने वालों के ख़िलाफ़ मोहब्बत का पैगाम देने की ज़रूरत है । यह देश मोहब्बत से ही आगे बढ़ेगा । देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में शायर रईस अख़्तर रईस, सादिक़ जौनपुरी , शादाब निज़ामी, निसार आरिफ़, अमीर हमज़ा, असद बस्तवी ने शानदार शेर सुना कर सभी का दिल जीता । सलाहुद्दीन स्कूल के बच्चों ने शायर की नकल में शायरी कर ख़ूब वाहवाही लूटी । कार्यक्रम का संचालन जमील साहिर मलेगावी ने किया । इस जश्न ए आज़ादी कार्यक्रम में सेना के जवान , पत्रकार को सम्मनित किया गया । पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली मारिया मुफस्सिल पटेल को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया ।
इस कार्यक्रम में आसिफ़ नाचन , पूर्व नगराध्यक्ष रऊफ अंसारी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष , एनएसयूआई अध्यक्ष ज़ैद इक़बाल , नगरसेवक ज़ाकिर मिर्ज़ा , परवेज़ मोमीन, सुफ़ियान शेख़ , अरुण राऊत ,जब्बार शेख़ ,रेहाना अंसारी , ताज मोहम्मद खान, अंसार गुड्डू ,अहमद सिद्दीक़ी और बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे ।।