BHIWANDI : कामवारी नदी की स्वच्छता के लिए मनपा की विशेष बैठक

0
305

कामवारी नदी की सफाई में नागरिक सहभागी बनें: अतिरिक्त आयुक्त

भिवंडी : मनपा क्षेत्र में कामवारी नदी के स्वच्छता हेतु मनपा आयुक्त द्वारा एक विशेष बैठक हुई, जिसमें मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने कहा कि भिवंडी में बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के कारण मूल नदियों का प्रवाह कम हो गया है और नदी में दिन-ब-दिन विभिन्न तरीकों से प्रदूषण के कारण यह पानी की गंभीर समस्या पैदा कर रहा है और यह नागरिकों को प्रभावित कर रहा है। इससे भविष्य में पानी के लिए युद्ध की भी संभावनाएं हैं। राज्य और शहर की नदियों को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से बचाने के लिए और नदी को भविष्य में पानी की समस्याओं को हल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के आदेशानुसार व स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत नदी संवाद यात्रा का आयोजन कर नगरपालिका क्षेत्र की नदियों की समस्याओं का अध्ययन कर समाधान किया जाना है।

नदी और पर्यावरण को बचाना हमारा पहला कर्तव्य
अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवते ने कहा कि जल ही जीवन है। इस जीवन को सहने लायक बनाने के लिए नदी और पर्यावरण को बचाना हमारा पहला कर्तव्य है और इसके लिए हम सभी को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। वरना आने वाली पीढ़ी आपको कतई माफ नहीं करेगी। इसलिए जल है तो कल है के नारे के अनुसार नागरिकों को प्रत्यक्ष जिम्मेदारी लेनी चाहिए और नदी बचाव कार्य में भाग लेना चाहिए, तभी प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होगा। जिसके लिए श्रीमती स्नेहल दोंदे, ठाणे (जल प्रहरी सदस्य) ने स्लाइड शो के माध्यम से भिवंडी में कामवारी नदी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके उपाय भी सुझाए। इस अवसर पर शहर अभियंता सुनील घोगे, एल.पी. गायकवाड, नगर रचना विभाग और तहसीलदार महाराष्ट्र प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।