BHIWANDI : अंतर विद्यालयीन ड्रामा प्रतियोगिता में रईस हाईस्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार

    0
    386

    भिवंडी : आर्ट क्रिएटिव थियेटर भिवंडी एवं इरफान बर्डी तौसीफी कमेटी द्वारा तेइसवां अंतर विद्यालयीन नाटक प्रतियोगिता का आयोजन जी एम मोमिन कॉलेज हॉल, भिवंडी में किया गया था।इस प्रतियोगिता में भिवंडी व आस पास के विद्यालयों से कुल 7 नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट कला व अभिनय का परिचय प्रस्तुत किया। रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज, भिवंडी के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया और “खेजॉ के फूल” शीर्षक पर एक उत्कृष्ट नाटक प्रस्तुत किया, दर्शकों ने नाटक को बहुत पसंद किया तथा तालियों से कलाकारों का उत्साह बढाया। हर्ष का विषय है कि रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज द्वारा प्रस्तुत नाटक “खेजॉ के फूल” को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया गया।

    नाटक में शामिल तीन विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार
    इसके अलावा नाटक में शामिल तीन विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिए गए, जिसमें अंसारी मुहम्मद फैज रईस अहमद (सातवीं बी) को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए तृतीय पुरस्कार, मोमिन जफर इकबाल नियाज अहमद व अंसारी मुहम्मद शफी (सातवीं बी) को श्रेष्ठ अभिनय के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। बता दें कि उक्त नाटक सादिक अंसारी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था तथा कला शिक्षक इमरान शेख ने कलाकारों का मेकअप (श्रृंगार)किया था। छात्रों द्वारा इस शानदार सफलता पर केएमई सोसायटी के अध्यक्ष तल्हा फकीह, सचिव सोहेल फकीह, स्कूल एंड कॉलेज कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन, प्रिंसिपल जियाउर्रहमान अंसारी, वाइस प्रिंसिपल आमिर सिद्दीकी, असिस्टेंट हेडमास्टर मुखलिस मदू, सुपरवायजर्स फिरोजुद्दीन शेख,सिब्तैन कशेलकर,असरार पठान, वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी और सभी स्टाफ सदस्यों ने सफल छात्रों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here