BHIWANDI : आपसी मारपीट में दूसरी मंजिल से गिर कर एक की मौत

0
140

भिवंडी : भिवंडी तालुका के कटई स्थित दो पड़ोसियों के बीच पानी को लेकर शुरू होने वाला विवाद मारपीट में बदल गया और धक्का मुक्की के दौरान दोनों इमारत के दूसरे मंजिल की गैलरी से नीचे गिर गए । जिस कारण दुर्भागवश सादिक कासिम अंसारी 26 नामक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरे पड़ोसी तुषार सिंग के खिलाफ निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
पुलिस के मुताबिक तालुका के कटई स्थित एक ही इमारत के दूसरी मंजिल पर रहने वाले सादिक को उसके पड़ोसी तुषार के बीच पीने का पानी नहीं लेकर आया बोलने पर विवाद खड़ा हो गया और इस कारण तुषार ने सादिक के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके शर्ट का कॉलर पकड़ लिया और इस दौरान झगड़ते हुए दोनों ही दूसरी मंजिल की गैलरी से नीचे गिर गए। जिस से सादिक के नाक, पैर और गुप्तांग में गंभीर चोट लगने से रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई । इस मामले में आगे की जांच निरीक्षक आशीष पवार कर रहे हैं ।