spot_img
HomebhiwandiBHIWANDI : 381 करोड़ के फंड से भिवंडी तालुका के 196 गांवों...

BHIWANDI : 381 करोड़ के फंड से भिवंडी तालुका के 196 गांवों में ‘जलक्रांति’
केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल द्वारा जलापूर्ति योजनाओं का भूमिपूजन

भिवंडी : प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल का पानी पहुंचाने के लिए शुरू की गई ‘हर घर नल से जल’ योजना के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत भिवंडी तालुका में एक ‘जल क्रांति’ हो रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने शनिवार को 381 करोड़ रुपए की लागत से जल जीवन मिशन और महाराष्ट्र जीवन प्रतीक के माध्यम से भिवंडी तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में 196 गांवों और गांवों में नल से जल आपूर्ति करने की योजना की आधारशिला रखी।
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों में केंद्र और राज्य सरकारों के 50-50 प्रतिशत फंड से नल से जल आपूर्ति करने की योजना तैयार की जा रही है। इसके अनुसार प्रत्येक परिवार को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कपिल पाटिल ने भिवंडी के 196 गांवों और धान में जल जीवन मिशन और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से 10 नई नल जल आपूर्ति योजनाओं और मौजूदा योजनाओं के सशक्तिकरण को आगे बढ़ाया। जल जीवन मिशन के माध्यम से 226 करोड़ और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा 155 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन योजनाओं की स्वीकृति के बाद शनिवार को केवनीदिवे, कोपर, वडुनवघर, जुनांदुरखी, कांबे, खोनी, टेंभीवली, अंबाड़ी, कावड़ में भूमिपूजन किया गया। भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक दिन था, जहां एक ही दिन में 206 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा, ‘मुझे संतोष है कि हम भिवंडी तालुका के ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में सक्षम हैं। 2052 तक हर गांव की आबादी को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई है। भिवंडी तालुका की तरह मेरे लोकसभा क्षेत्र के शहापुर, मुरबाड, कल्याण और वाडा तालुका भी जलापूर्ति योजनाओं की योजना पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक शांताराम मोरे भाजयुमो के राज्य उपाध्यक्ष देवेश पाटिल, जिला परिषद सीईओ मनुज जिंदल, भाजपा तालुक अध्यक्ष पीके म्हात्रे, पूर्व अध्यक्ष सपना भोईर, शांताराम भोईर, कैलास जाधव, किशोर पाटिल, रवि जाधव, डी के म्हात्रे, जयवंत पाटिल, भरत पाटिल, हरिश्चंद्र पाटिल, भानुदास पाटिल, उज्ज्वला भोईर, ललिता पाटिल, एमजेपी के कार्यकारी अभियंता कांबले, जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता अर्जुन गोले आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर