
भिवंडी : एक 28 वर्षीय युवा विभिन्न मादक पदार्थों की लत में पड़ कर ड्रग एडिक्ट दोस्तों की संगत में जकड़ गया और दूसरी तरफ़ नशीली दवाओं का व्यापार महंगा होने के कारण ड्रग्स लेने के लिए पैसे कम और फिर खत्म होने लगे तो वह बन गया शातिर चोर। जिस के बाद कोनगांव पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर चोरी का रास्ता चुनने वाले सरफराज अजमल खान 28 , विठ्ठलनगर भिवंडी निवासी अडिग चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सरफराज भिवंडी शहर के नारपोली इलाके के विठ्ठलनगर में रहता है और उसका स्क्रैप और भंगार बेचने का कारोबार है। नशेड़ी दोस्तों के साथ रहकर वह भी नशे का आदी हो गया लेकिन जैसे-जैसे नशा महंगा होता गया, उसके पास पैसे खत्म होने लगे जिस के बाद पुलिस जांच में पता चला कि उसने चोरी का रास्ता चुन लिया था।
बाइक पर सवार धूमधाम स्टाईल में चोरी कर फरार
28 जनवरी को रंजनोली स्थित मुंबई-नासिक रोड पर बाइपास पुल के नीचे एक व्यक्ती के हाथ से 15 हजार रुपये का मोबाइल बाइक पर सवार धूमधाम स्टाईल में चोरी कर फरार हो गया जिस की फरियाद 30 जनवरी को मोबाइल चोरी करने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ कोनगांव पुलिस में दर्ज कराया गया था । कोनगांव पुलिस निरिक्षक राजेंद्र पवार ने अपराध की जांच करने का आदेश देते हुए 31 जनवरी को अभिजीत पाटिल, पोह अरविंद गोरले, अमोल गोरे, मधुकर घोडसरे, पोना गणेश चोरगे, नरेंद्र पाटिल, पोशी हेमंत खडसरे, हेमराज पाटिल पर शामिल एक पुलिस टीम गठित की जिस ने सीसीटीवी रिकॉर्ड , फुटेज और तकनीकी जांच से चोर की पहचान कर उसे जाल बिछा गिरफ्तर कर लिया ।
गहन पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला
गहन पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि उसने 4 मामलों में मोबाइल फोन और वाहन चोरी की वारदात अंजाम दे चुका है । जिस के पास से पुलिस ने 55 हजार रुपये मूल्य की दो मोटरसाइकिल, 5 लाख रुपये कीमत का एक टाटा एस टेंपो और 28 हजार रुपये मूल्य के 3 मोबाइल फोन बरामद किया है । जिनकी कुल कीमत 5 लाख 83 हजार रुपये है। सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल ने बताया कि चोर को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया था जहां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चोर को भेज दिया गया है ।


