BHIWANDI : अवैध रूप से चल रहे दारू के अड्डों को बंद करने की मांग

0
296

भिवंडी : शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नाइक कंपाउंड स्थित बबला होटल के पास अवैध रूप से चल रहे शराब के अड्डे को बंद कराने की मांग पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के ठाणे ग्रामीण के अध्यक्ष रहमतुल्लाह अंसारी ने भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपआयुक्त व भिवंडी उत्पादन शुल्क विभाग को ज्ञापन दे कर किया है।
दिए गए ज्ञापन में अध्यक्ष रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया है की नाइक कंपाउंड स्थित बबला होटल के पास एवं समीर होटल के ठीक सामने कच्ची शराब के दो अड्डे संचालित है। जहां रोजाना पियक्कड़ शराब का सेवन करते नज़र आते है। उक्त दारू अड्डे के सामने एक मैदान है, जहां बच्चे अक्सर खेला करते हैं , पर इन शरबियों के कारण उन्हें दिक्कत होती है। इतना ही नहीं दारू के नशे में धुत पियक्कड़ों द्वारा बच्चों को मारने के भी मामले सामने आते रहते हैं। यह शराब के अड्डे सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहते हैं। यहां देशी, विदेशी व कच्ची शराब समेत अनेकों प्रकार की शराब खुलेआम बेचीं जाती है।अवैध रूप से चल रहे दारूअड्डों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का लाइसेंस प्राप्त नहीं है। इस पर फौरी तौर पर कार्रवाई कर हमेशा के लिए बंद करना चाहिए। इस तरह की मांग पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के ठाणे ग्रामीण अध्यक्ष रहमतुल्लाह अंसारी ने की है। ताकि वहां परिसर में रहने वालों को इस जहरीली शराब से हो रही परेशानी से मुक्त किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here