BHIWANDI : स्कूल के पास खुले गुटखा, सिगरेट की दुकानों को बंद करने की मांग

0
203

भिवंडी : गैबीनगर इलाके के गैबी पीर रोड स्थित अमजदिया हाईस्कूल के आसपास गुटखा-सिगरेट की दुकानें शासन के नियम व आदेश को ताक पर रख कर खोली की गई है । इसका स्कूली विद्यार्थियों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसकी शिकायत अमजदिया हाईस्कूल के प्राचार्य ने भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपआयुक्त तथा शांतिनगर पुलिस स्टेशन को लिखित पत्र के माध्यम से की है।
दिए गए पत्र में स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस विभाग को बताया है कि अमजदिया स्कूल के आस पास संचालित दुकानों में नशे की बिक्री हो रही है। उक्त दुकानों में तंबाकू, बिडी, गुटखा, सिगरेट और तबंकूदार पान बेचा जा रहा है, जिसके कारण स्कूल के विद्यार्थियों पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने ने बताया कि शासन के आदेशनुसार किसी भी शैक्षाणिक संस्थान के सौ मीटर के दायरे में मादक पदार्थ, पान-गुटखा की दुकानों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां तक कि स्कूल के आसपास नशे की सामग्री का प्रचार करना भी प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रविधान भी है। बावजूद अमजदिया हाईस्कूल के आस पास दुकानों में नशे की बिक्री बेखौफ की जा रही है, जिनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर इन्हें बंद करने की मांग पुलिस प्रशासन से स्कूल द्वारा की गई है।
बता दें कि शहर में सभी शैक्षणिक संस्थानों के आसपास गुटखा-सिगरेट की दुकानें शासन के आदेश को धता बताकर संचालित की जा रही हैं और भिवंडी मनपा के मार्केट विभाग द्वारा पान टफरी व होटल के बढ़ता चकरा बता कर उनसे रोजाना 30 से पचास रुपए की पावती देकर वसूली भी करते हैं। ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन का रवैया उदासीन है।