Bhiwandi : दहेज प्रताड़ना को लेकर पति, सास-ससुर पर मामला दर्ज

0
318

भिवंडी : शादी के बाद पनवेल में रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपने पति, सास-ससुर पर दहेज में पांच लाख रुपए की मांग करते हुए मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए शांतिनगर पोलीस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टेमघर निवासी 34 वर्षीय प्रिया अतुल चौधरी की शादी करीब पांच साल पहले अतुल मुन्नेलाल चौधरी से हुई थी। शादी के बाद प्रिया अपने पति अतुल व सास यशोदा चौधरी व ससुर मुन्नेलाल चौधरी के साथ करंजाडे पनवेल में रहती थी, जहां प्रिया को मायके से पांच लाख रुपए लाने के लिए उसका पति व सास मिल कर प्रिया को मरने पीटने के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, जिससे परेशान और तंग आकर प्रिया अपने पिता के घर आकर रहने लगी, जिसके बाद प्रिया ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी । शांतिनगर पुलिस ने प्रिया की फरियाद पर उसके पति अतुल और सास-ससुर के खिलाफ दहेज रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।