भिवंडी : महाराष्ट्र शासन व महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य ओलंपिक क्रीडा स्पर्धा 2022 23 में भिवंडी की बेटी कुमारी मानसी यादव ने सांसू खेल में कांस्य पदक जीत कर भिवंडी का नाम रोशन किया, जिसे लेकर राधा कृष्ण इंग्लिश मीडियम स्कूल, भिवंडी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि भाजपा आमदार महेश चौगुले ने उसका स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह ठाकुर, भिवंडी यादव समाज के अध्यक्ष डॉ एन एल यादव, भाजपा नेता रवि सावंत, समाजसेवक रवि पाटिल, जिला प्रसिद्धि प्रमुख पीडी यादव, भाजपा उ भा मोर्चा महासचिव मंगेश यादव, पत्रकार सुधा चक्रवर्ती, संस्था के सचिव एम एल यादव, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या यादव सहित स्कूल के सभी टीचर व स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।गौरतलब हो कि भिवंडी में यादव समाज द्वारा संचालित राधा कृष्ण इंग्लिश मीडियम स्कूल शिवरामनगर कामत घर में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन कर वाद विवाद प्रतियोगिता, नारी सशक्तिकरण, नशाबंदी, दहेज कुप्रथा, भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संबंधित विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर घूमर नृत्य के साथ गीत संगीत तथा अन्य नृत्य का कार्यक्रम भी बेहद रोचक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावक व अन्य लोग प्रसन्न होकर तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रोग्राम में प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित आमदार महेश चौगुले, जिला भाजपा प्रसिद्धि प्रमुख पीडी यादव तथा पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह के हाथों विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया।


