
भिवंडी : भिवंडी शहर के कनेरी इलाके स्थित दो लोगो को विकलांग महिला का अपमान और अत्याचार करना महंगा पड़ गया । जिसे लेकर शहर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । लेकिन अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।भिवंडी शहर पुलिस के अनुसार कनेरी इलाके की रहने वाली पूनम रामचंद्र सोनी उर्फ़ पूनमकुमारी केदानरनाथ सोनी 37 ने अपनी शिकायत दर्ज़ कराते हुए बताया है कि 1 अक्टूबर 2021 को मेरे पिता केदारनाथ सोनी का कनेरी इलाके में घर है जिसका वारिस दाखला भिवंडी न्यायायल द्वारा मुझे दिया गया है। जिसके बाद मैं और मेरे पति रामचंद्र सोनी घर गए जिस में दूर के रिश्तेदार प्रेमचंद्र और उनकी पत्नी गीता सोनी रहते थे।पूनम रामचंद्र सोनी ने बताया कि जब हमने उनको न्यायालय द्वारा वारस दाखला दिखाया कर घर खाली करने को कहा तो प्रेमचंद्र और उनकी पत्नी गीता सोनी ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए उन्हें धक्का मार दिया जिस से वह निचे गिर गई ।
पति प्रेम चंद्र ने भी की विकलांग महिला के साथ मारपीट
इतना ही नहीं शिकायत कर्ता पूनम जन्म से ही विकलांग है बावजूद गीता सोनी द्वारा उसके पैर पर मारना शुरू कर दिया साथ ही गीता सोनी के पति प्रेम चंद्र ने भी विकलांग महिला के साथ मारपीट की। एक महीने के बाद मेडिकल खाली करने के लिए बोलने जाने पर फिर विकलांग महिला का सार्वजनिक स्थान पर लोगों के सामने अपमान और धमकी देने के प्रकरण में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने प्रेमचंद्र फूलचंद सोनी और उसकी पत्नी गीता प्रेमचंद्र सोनी के खिलाफ एफ आई आर 39/2023 में अपंग व्यक्ति अधिकार अधिनियम की धारा 92 (अ), (ब), और भादवी धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक राजे मो, कर रहे है।


