Bhiwandi : मनपा प्रशासन द्वारा स्कूल को बंद करने के फैसले के बाद, भिवंडी मनपा मुख्यालय में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

0
283

भिवंडी : भिवंडी शहर के आसबीबी इलाके में स्थित मनपा स्कूल नंबर 65 में स्कूल भवन सुविधाओं की कमी को कारण बताते हुए स्कूल को बंद करने का फैसला किया है। इसके विरोध में अभिभावक अपने बच्चों के साथ भिवंडी महानगरपालिका मुख्यालय पहुंचे और प्रवेश द्वार पर सिक्योरिटी नियुक्त होने के बाद भी मुख्यालय के अंदर लाबी में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मनपा प्रशासन की नींद टूटी, होश आया और स्कूल को उसी स्थान पर जारी रखने का फैसला किया, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया।

गौरतलब हो कि कल्याण रोड पर स्थित आसबीबी में एक पुराना स्कूल नंबर 65 है और इस स्कूल में कक्षा 1 से 4 तक कुल 60 छात्र पढ़ते हैं। इस स्कूल में छात्रों की बैठने की कमी, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा की कमी के बारे में कई शिकायतों के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक सुमोटो दायर किया। भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा इस पर कुछ नहीं बोलने पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद तत्कालीन कमिश्नर ने अस्थाई तौर पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की और स्कूल शुरू हुआ। लेकिन मनपा प्रशासन ने स्कूल को फिर से बंद करने का फैसला सुनाया और छात्रों को पढ़ने के लिए एक किलोमीटर दूर रावजी नगर के स्कूल नंबर 73 में स्थानांतरित कर दिया।
बच्चों के सड़क पार करने से दुर्घटना होने की आशंका के चलते स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस फैसले का विरोध जताया और वे मनपा मुख्यालय पर लगी सिक्योरिटी को धता बताते हुए सीधे भिवंडी मनपा मुख्यालय की बिल्डिंग के नीचे की लाबी में पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया। जिसको देखकर मनपा अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने घबराकर आनन-फानन में स्कूल को उसी स्थान पर जारी रखने का निर्णय लिया। मनपा प्रशासन के इस निर्णय से अवगत होकर छात्रों और अभिभावकों ने अपना विरोध स्थगित कर दिया।