भीलवाड़ा : भीलवाड़ा जिले के पांसल गांव निवासी युवक की बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन करने के दौरान हार्ट अटैक मौत हो गई। युवक का शव भीलवाड़ा के पांसल लाया जा रहा है। इस सूचना से गांव में शोक की लहर छा गयी है।
पंसल का युवा अमरनाथ यात्रा पर गया था। जहां बुधवार रात अचानक हार्ट अटैक से उसका निधन हो गया। युवक के मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक का शव हवाई मार्ग से अमरनाथ श्राइन बोर्ड शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पासल भेजने की व्यवस्था कर रहा है।
मृतक के साथी यात्री विवेक शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के पांसल गांव के रहने वाले युवा रोशन लाल सुथार अपने तीन मित्रों के साथ तीन जुलाई को भीलवाड़ा से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था। बुधवार को अमरनाथ में हार्ट अटैक से रोशनलाल का निधन हो गया। रोशन लाल को यात्रा के दौरान सीने में दर्द हुआ, जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण रोशन लाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रोशन लाल सुथार एक निजी बैंक की जयपुर शाखा में मैनेजर है। रोशन लाल के दो छोटे बच्चे हैं। मृतक रोशन लाल का शव हवाई मार्ग से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा।
रोशनलाल हर साल सावन माह में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करता है। इस बार सावन माह में उन्होंने भगवान भोले के दर जाने की इच्छा जाहिर की थी। रोशनलाल की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने करवाया है। साथ ही परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने शव शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग के जरिए भेजने की बात कही है। साथ ही परिजनों को आर्थिक संबल देने का भरोसा जताया है।