spot_img
HomelatestBhilwara : भीलवाड़ा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसें में चार की...

Bhilwara : भीलवाड़ा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसें में चार की मौत

भीलवाड़ा: (Bhilwara) भीलवाड़ा शहर के पुर थाना इलाके से गुजर रहे नेशनल हाईवे 48 पर पांसल चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार लग्जरी कर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में नाथद्वारा दर्शन करने जा रहे अजमेर निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची और चालक गंभीर घायल है।

थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया की अजमेर के ज्ञानविहार निवासी राधेश्याम खंडेलवाल (65) अपनी पत्नी शकुंतला देवी और बेटे मनीष व उसकी पत्नी यशिका और पोती किया के साथ नाथद्वारा श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहे थे। नेशनल हाइवे 48 पर पांसल गांव के निकट चौराहे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद कर सामने से आ रहे मिनी ट्रक से जा टकराई। यह परिवार मंगलवार सुबह करीब सात बजे पांसल के नजदीक पहुंचा था कि अचानक कार का टायर बस्ट हो गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर कूद गई। हादसा इतना भीषण था की कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एमजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। हादसे में परिवार की 2 साल की बच्ची किया और चालक का उपचार एमजी हॉस्पिटल में जारी हैं, जबकि राधेश्याम पत्नी शकुंतला, बेटे मनीष और उसकी पत्नी यशिका की मौत हो चुकी है। पुर थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर