spot_img

Bhilwara : शाहपुरा के फुलिया कलां में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा : शाहपुरा जिले के पुलिस थाना फुलिया कलां ने ब्लाइंड मर्डर हत्या के एक जटिल मामले का गुरुवार देर सांय खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित घटना के बाद से फरार थे। पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया है।

शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने बताया कि 28 जुलाई 2024 की रात को फुलिया कलां निवासी रामलाल लोधा की हत्या की गई। प्रार्थी बंशीलाल ने थाना फुलिया कलां में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके काका रामलाल, जो खेत पर रखवाली कर रहे थे, को अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टरों ने जान से मारने की नियत से हमला किया। ट्रैक्टर चालक और उनके साथियों ने टामी और लकड़ी से रामलाल की मारपीट की और फिर ट्रैक्टर से उनके दोनों पैरों पर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

एसपी कांवट ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विशेष टीम का गठन किया। टीम ने 48 घंटों के भीतर घटनास्थल के आस-पास के 50 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबीरों की मदद ली और अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस प्रयास के परिणामस्वरूप, 28 और 29 जुलाई 2024 की रात को मानसी नदी के किनारे तीन आरोपिताें को डिटेन किया। इस मामले में देवकिशन पुत्र द्वारका प्रसाद गुर्जर, निवासी रलायता, विक्रम उर्फ कैलाश पुत्र महावीर जाट, निवासी लामरोडो का चैक, दिनेश पुत्र सांवर जाट, निवासी रलायता को पुलिस ने पकड़ा।

बेरहमी से मारपीट कर ट्रेक्टर से कुचल दिया था-

वारदात की मध्यरात्रि में वारदात स्थल के पास से अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रेक्टर निकल रहे थे। जिससे उनकी आवाज सुनकर रामलाल लोधा द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ट्रेक्टर वालों ने मिलकर जान से मारने की नियत से टामी व लकडियो से मारपीट की। रामलाल लोधा को अधमरा करके उसके दोनों पैरों पर ट्रेक्टर चढा दिया। मारपीट से रामलाल लोधा के सिर व पूरे शरीर पर अनेक चोटें आईं। रामलाल लोधा अधमरी हालत में खेत पर पडा था। जिसको सुबह उसके पुत्र पप्पुलाल व छोटूलाल खेत पर गये तो वहा पर रामलाल लोधा अचेत अवस्था में पडा थे। उन्होंने सूचना दी तो परिवारजन खेत पर गये। परिजन रामलाल लोधा को फुलिया कलां अस्पताल ले गये। पूछताछ में रामलाल ने बताया कि उसके साथ मारपीट बजरी माफियाओं ने की है। वहां से रेफर जिला अस्पताल शाहपुरा कर दिया वहां पर डॉक्टराें ने रामलाल काे मृत घोषित कर दिया।

Bengaluru : भारत बनाम नीदरलैंड्स डेविस कप क्वालिफायर्स: शेड्यूल और टिकट बिक्री का ऐलान

बेंगलुरु : (Bengaluru) भारत और नीदरलैंड्स के बीच डेविस कप क्वालिफायर्स राउंड-1 (Davis Cup Qualifiers Round 1 match between India and the Netherlands) मुकाबले...

Explore our articles