
भाईंदर : (Bhayandar) मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव प्रचार (Mira-Bhayandar Municipal Corporation election campaign) के आखिरी दिन आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर की जनता से विकास के कई वादे किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि साल के अंत तक शहर को 24 घंटे शुद्ध पानी मिलेगा और इस महीने के अंत तक शहर में मेट्रो दौड़ने लगेगी। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस तरह देश और राज्य का विकास हो रहा है, मीरा-भाईंदर में भाजपा की सत्ता आने के बाद विकास कार्यों को वैसी ही गति मिलेगी। मुंबई से उत्तन और उत्तन से विरार तक दो कोस्टल रोड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। भविष्य में कोस्टल रोड और मेट्रो जैसी सुविधाओं से स्थानीय नागरिकों के लिए ठाणे और मुंबई (Thane and Mumbai) का सफर सुलभ और सुरक्षित होगा।
विरोधियों पर तंज
विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बहनों से मेरा वादा है कि जब तक देवा भाऊ हैं, लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) बंद नहीं होगी। अब मैं अपनी बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए संकल्पित हूँ।
विकास कार्यों और बुनियादी ढांचा
मुख्यमंत्री ने शहर के अहम मुद्दों पर घोषणाएं कीं कि कार्यों में बाधा बन रही नमक विभाग की जमीनों का हस्तांतरण कर उन्हें सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। शहर को जल्द ही गड्ढामुक्त करने का वादा किया। नागरिकों की सुविधा के लिए क्लस्टर योजना की नीति में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे और झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना (slum rehabilitation scheme) (SRA) भी शुरू की जाएगी।
सामाजिक सद्भाव और आधुनिक भवन
मीरा-भाईंदर की सांस्कृतिक विविधता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ विभिन्न समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं। विधायक नरेंद्र मेहता (MLA Narendra Mehta) की मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से एक भव्य और आधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा, जहाँ सभी समाज के लोग अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस चुनावी रण में हर प्रभाग में सिर्फ भाजपा खड़ी है, इसलिए आपका एकमात्र विकल्प भाजपा ही है। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (BJP state president Ravindra Chavan, former MP Gopal Shetty, and Bhojpuri superstar Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’) उपस्थित रहे।


