भागलपुर:(Bhagalpur) जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के टिकलूगंज (Tikluganj of Shivnarayanpur) निवासी 26 वर्षीय श्यामानंद यादव ने बीते रात कीटनाशक दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले को लेकर मृतक श्यामानंद यादव के पिता ने मंगलवार को कहा कि मेरे पुत्र ने व्यवसाय करने के लिए कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। जिसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था। पैसों की तंगी को देखते हुए उसने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही युवक को कहलगांव एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।