भागलपुर : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात बालू माफिया रणवीर राय को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को इसकी जानकारी लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी गौरव कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को 22 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बालू माफिया एवं लाल वारंटी जगदीशपुर हसनपुर का रहने वाला रणवीर राय को पुलिस की विशेष टीम ने उसके ससुराल अकबरनगर के पैन गांव से दो देसी कट्टा और बारह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि लाल वारंटी के कुख्यात अपराधी रणवीर राय का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर मागलपुर और बांका जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। अवैध रूप से बालू खनन, रंगदारी, अवैध जमीन कारोबार, हत्या, पुलिस पर हमला अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचा,र महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी संगीन मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं।