Bhagalpur : आरपीएफ ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की बचाई जान

0
12

भागलपुर : (Bhagalpur) मनीष कुमार गुप्ता (Manish Kumar Gupta) डिवीज़नल रेलवे मैनेजर मालदा के गाइडेंस में और आशिम कुमार कुल्लू डिवीज़नल सिक्योरिटी कमिश्नर मालदा के ओवरऑल सुपरविज़न में मालदा डिवीज़न की रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स पूरे डिवीज़न में यात्रियों की सुरक्षा पक्का करने के लिए लगातार कमिटमेंट दिखा रही है।

आरपीएफ पोस्ट भागलपुर ने भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) पर एक महिला यात्री की सुरक्षा पक्की करते हुए, सतर्कता और तेज़ी से एक्शन का एक काबिले तारीफ़ प्रदर्शन किया। मेन गेट के पास प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर रूटीन इंस्पेक्शन के दौरान एएसआई संजीव कुमार झा (ASI Sanjeev Kumar Jha) ने देखा कि एक महिला पैसेंजर चलती हुई ट्रेन चढ़ने की कोशिश कर रही है।

कोशिश के दौरान,वह पल भर के लिए बैलेंस खो बैठी और ट्रैक पर गिरने ही वाली थी। एएसआई एस. के. झा (ASI S.K. Jha) ने तुरंत सावधानी बरतते हुए, पैसेंजर को किनारे से वापस खींच लिया और उसकी जान बचाई।

पूछने पर पैसेंजर ने अपना नाम सोनी देवी (33 साल) कहलगांव बताया। उसने कहा कि वह अगली उपलब्ध ट्रेन से अपनी यात्रा जारी रखेगी। घटना के बाद सोनी देवी और उनके परिवार ने आरपीएफ भागलपुर का समय पर कार्रवाई और जान बचाने वाले सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया अदा किया।