Bhagalpur : जिला क्रिकेट लीग, युनाइटेड क्रिकेट क्लब ने बादशाह को 10 विकेट से किया पराजित

0
106

भागलपुर : (Bhagalpur) जिले के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग (United Cricket Club defeated Badshah Cricket Club) के तहत बुधवार को खेले गए मैच में युनाइटेड क्रिकेट क्लब ने बादशाह क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से पराजित कर दिया।

निर्धारित 30 ओवर के मैच में टॉस जीतकर बादशाह क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बादशाह क्रिकेट क्लब ने 27 ओवर में 10 विकेट खोकर कर 100 रन बनाए। बादशाह क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। प्रणव कुमार ने 13 एवं अमरेश कुमार 11 रनों का योगदान दिया। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में मेहताब मेहंदी एवं फरहान ने क्रमशः 3-3 विकेट लिया। भानु, चंदन एवं प्रणव कुमार ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में मयंक ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। आर्यन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और शुभम कुमार थे। स्कोरर अंकित अमृत राज थे।