
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : शासन ने प्रदेश के चार वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को अयोध्या का कमिश्नर बनाया गया है। इसी क्रम में अयोध्या के मंडलायुक्त रहे नवदीप रिणवा को अलीगढ़ में इसी पद पर तैनाती दी गई है।
विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र को इसी पद पर बस्ती भेजा गया है और उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. मुथुकुमार स्वामी बी. को मिर्जापुर मंडल के प्रभारी कमिश्नर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के अपर प्रबंध निदेशक जगदीश को इसी विभाग का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव अखंड प्रताप सिंह को गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।