
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दूसरा कैंप 20 नवंबर को लगाया जाएगा। इस अभियान के दौरान बीएलओ व अन्य संबंधित लोग अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर पूर्वाह्न दस बजे से मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि निर्वाचन आयोग ने इसके लिए चार तिथियों परविशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने 12 नवंबर के साथ-साथ 20 नवंबर, 26 नवंबर और चार दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन करने और विलोपित करने का आदेश दिया है।
बताया किवैसे तो यह अभियान पूरे माहभर चलेगा, लेकिन उक्त चार तिथियों पर पोलिंग स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 20 नवंबर को जनपद के सभी पोलिंग स्टेशनों (मतदेय स्थलों) पर नियुक्त बूथ लेबिल आफिसर (बीएलओ) एवं पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
कहा कि जनपद के सभी मतदाता उक्त अभियान कालाभ उठाएं। बताया कि आगामी जनवरी 2023 में जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वह भी इस अभियान में शामिल होकर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाएं। नया मतदाता बनने के लिए फार्म 6, विसगंति या त्रुटि को शुद्ध करवाने के लिए फार्म 8 और नामहटवाने के लिए फार्म 7 का प्रयोग करें।