Bhadohi : विंध्याचल जा रहे दर्शनार्थियों की कार का टायर फटा, चार घायल

0
155
Bhadohi: The tire of the car of the visitors going to Vindhyachal burst, four injured

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi
) प्रतापगढ़ जनपद से दर्शन-पूजन के लिए विंध्याचल जा रहे श्रदालुओं की जाइलो कार का टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चार मामूली रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची गोपीगंज थाने की पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
गोपीगंज प्रभारी ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे गोपीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर महावीर मंदिर के सामने ओवरब्रिज के ऊपर एक कार टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाड़ी प्रतापगढ़ से विंध्याचल दर्शन जा रही थी, जिस पर प्रतापगढ़ के रहने वाले श्रद्धआलु सवार थे। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पंहुच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कार में कुल आठ दर्शनार्थी सवार थे।
इस हादसे में कार सवार रूबी शर्मा (25) पत्नी आकाश शर्मा, शांति देवी (42) पत्नी राजेंद्र प्रसाद, मालती देवी (40) पत्नी शिव प्रकाश और पप्पू शर्मा (52) पुत्र स्व. रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे एडमिट किया गया है। जबकि चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसे की वजह से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। रास्ते से गाड़ी को हटवाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल किया गया।