spot_img

BHADOHI : गांव की समस्याओं का गांव में ही किया समाधान

ग्राम चौपाल आयोजित कर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने फरियादियों की
शिकायतों का किया निस्तारण

ग्राम चौपाल में आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हो सुनिश्चितः सीडीओ

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
सुरियावां विकास खंड के महजूदा एवं महुऑपुर गांव में नामित नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय, बीडीओ सुरियावॉ कमलजीत सिंह व जिला पंचायत सदस्य चंद्रभूषण त्रिपाठी, विकास खंड अभोली में अभोली एवं भीखमापुर में उपायुक्त श्रम रोजगार, बीडीओ अभोली, ज्ञानपुर के बैदाखास एवं पूरेरजा में उपायुक्त स्वतः रोजगार, बीडीओ ज्ञानपुर, औराई के हरीनारायणपुर एवं महथुआ में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं बीडीओ औराई, डीघ के सागररायपुर एवं कुलमनपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ डीघ, भदोही के सरोई एवं रामपुर में जिला सहकारिता निबन्धक एवं बीडीओ भदोही द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्याम ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम का आयोजन समस्त ब्लाकों के दो-दो ग्राम पंचायतों में किया गया। ग्राम चौपाल की शुरूआत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से हुई जिसमें अमृत सरोवर का अवलोकन करते हुए मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों से संवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये जाने वाले कार्य, ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाइटों, सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क सम्पर्क मार्ग, गौआश्रम स्थल, एमडीएम, संचारी रोग, टीकाकरण, वृद्धा एवं विधवा, विकलांग पेंशन आदि विकास योजनाओं का सत्यापन किया गया।
जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े प्राकृतिक एवं आर्गैनिक खेती, हर घर, नल से जल तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक विकास खंड के लिए नामित अधिकारी एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि जनचौपाल में आज आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कर अवगत कराया जाए।

New Delhi : एमसेफ इक्विपमेंट्स का आईपीओ लॉन्च, पहले दिन मिला 20 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली : (New Delhi) सेफ्टी इक्वीपमेंट्स बनाने वाली कंपनी एमसेफ इक्विपमेंट्स लिमिटेड (M-Safe Equipments Limited) का 66.42 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles