सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने, गलत तरीके से जमानत लेने के अभियुक्तों की जमानत निरस्त करवाने की कार्रवाई अनवरत जारी है। इसी क्रम में शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त की जमानत अदालत ने निरस्त कर दी। अभियुक्त के खिलाफ भदोही व जौनपुर में गैंगस्टर सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल चार केस दर्ज हैं।शातिर अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए एक और अभियुक्त की जमानत निरस्त करवाई है।
भदोही पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र मटुकधारी सिंह (निवासी मौजीवंश का पूरा, खडेरी, बरसठी, जौनपुर) के दो जमानतदारों द्वारा स्वेच्छा से अपनी जमानत वापस लेने का शपथ पत्र अपर जनपद न्यायाधीश (एफटीसी प्रथम) की अदालत में दाखिल किया गया।प्रभारी निरीक्षक भदोही की प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरुप न्यायालय द्वारा स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के आरोपी आशीष सिंह उर्फ गोलू सिंह की जमानत निरस्त कर दी गई है। आशीष के खिलाफ कुल चार केस दर्ज हैं।


