
बीईओ और जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही:(Bhadohi) परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली शिक्षण सामग्री की आज प्रदर्शनी (टीएलएम प्रदर्शनी) लगाई गई। बीआरसी ज्ञानपुर में आयोजित टीएलएम प्रदर्शनी का खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह और जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) रश्मि मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। टीचिंग लर्निंग मैटेरियल दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए कैलेंडर, विभिन्न वस्तुओं के मॉडल समेत अन्य शैक्षिक सामग्री का प्रदर्शन किया गया था।
प्रकार की शैक्षिक सामग्री के सदुपयोग की नसीहत दी। यशवंत सिंह ने कहा, यह शैक्षिक सामग्री दिव्यांग बच्चों के सीखने में काफी लाभदायक होगी। सभी स्पेशल एजुकेटर इन सामग्रियों का आवश्यकतानुसार दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में इस्तेमाल करें।
बीआरसी ज्ञानपुर में आयोजित इस प्रदर्शनीका आयोजन जनपद के सभी 21 स्पेशल एजुकेटर की तरफ से किया गया था। इस मौके पर विशेष शिक्षक रजनीश कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, श्याम बहादुर यादव, संदीप वर्मा, मीरा प्रजापति, अभिषेक पाठक, विवेक पाठक, विजय मौर्य, सरिता मिश्रा, मनोज सिंह, मनोज कुमार, सुशील उपाध्याय, सुनील कुमार, संवर्त मिश्र, राजेश पांडेय, देवराज मिश्र, रामप्रवेश पांडेय, रामसजीवन, राणा गोविंद, राजेश गुप्ता, शक्तिमान उपाध्याय मौजूद रहे।