spot_img

BHADOHI: रिमझिम फुहारों के बीच रामायण मेले का आगाज, नवमी पर लगेगा विशाल मेला

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: पौराणिक स्थली सीतामढ़ी में आज से नौ दिवसीय रामायण मेले का आगाज हो गया। चीफ गेस्ट विधायक विपुल दुबे ने विधि-विधान से मां गंगा का पूजन-अर्चना कर आरती उतारी। तत्पश्चात कथा स्थल लवकुश इंटर कॉलेज परिसर में पूजा अर्चना कर श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया।

प्रथम प्रहर में कथा सुनाते हुए कथावाचक आचार्य मनोज चौबे ने कहा कि श्रीराम की कथा सुनने से विचारों में मर्यादा आती है। लोगों के चरित्र में दया व प्रेम भाव आदि गुणों का बढ़ोतरी होती है, साथ ही उन्होंने मां सीता के संयम एवं सनातन धर्म की संस्कृति पर भी प्रकाश डाला।

बताते चलें कि सीतामढ़ी में प्राचीन समय से आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष नवमी तिथि को लवकुश जन्म के अवसर पर नौ दिवसीय महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो सका था। आज सुबह 11 बजे अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले का आगाज हो गया। नवमी, आठ जुलाई को वृहद मेले के साथ महोत्सव का समापन होगा।

मेले में विभिन्न तरह की दुकानें और झूला लोगों के लिए आकर्षण व मनोरंजन का केंद्र होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एंटी रोमियो पुलिस टीम व महिला कांस्टेबल भी निगहबानी करेंगीं। सुरक्षा के लिए बाहरी फोर्स बुलाई गई है। इसके अलावा गोताखोरों, जलपुलिस, फायरब्रिगेड को लगाया गया है। विशाल मेले के दिन स्वास्थ्य टीम भी मौजूद होगी।

थानाध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि चेन स्नेचर, मनचलों व अराजकतत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। इस मौके पर मनोज मिश्र, मुन्ना पांडेय, महंत हरिप्रसाद, हौसिला प्रसाद मिश्र, श्यामजी सेठ, रामप्यारे शुक्ल, मनोज चौबे, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह चौहान, विद्याधर तिवारी, माताचरन तिवारी, आनंद शुक्ल मौजूद रहे।

Davos : मैक्रों ने ‘ताकतवर की हुकूमत’ और ‘साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं’ पर साधा निशाना, अमेरिका पर परोक्ष हमला

दावोस : (Davos) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक में...

Explore our articles