
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने लेखपाल और ग्राम प्रधानों को भी दी जिम्मेदारी
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) खरीफ की प्रमुख फसल धान की कटाई के सीजन में गंभीर होती जा रही प्रदूषण की समस्या को देखते हुए उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है। जनपद की सभी तीनों तहसीलों में उड़नदस्ता टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को जागरुक करने, पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि ज्ञानपुर तहसील में एसडीएम ज्ञानपुर की अध्यक्षता में उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। इस दस्ते में पुलिस विभाग से सीओ ज्ञानपुर और कृषि विभाग से एडीओ (कृषि) विकास खंड ज्ञानपुर, डीघ और अभोली को शामिल किया गया है। इसी तरह औराई में एसडीएम औराई, सीओ औराई, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) औराई और भदोही को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि भदोही तहसील में उपजिलाधिकारी भदोही की अध्यक्षता में सीओ भदोही के साथ एडीओ (कृषि) सुरियावां, भदोही और अभोली को लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता टीम को निर्देशित किया है कि यह टीम प्रत्येक तहसील व विकास खंड के समस्त लेखपाल, ग्राम प्रधानों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें उक्त क्षेत्र में पराली जलाने की घटना हो तो तत्काल सूचना दी जाए। पराली जलाने वाले किसानों से क्षतिपूर्ति की वसूली और दोबारा पराली जलाने पर अर्थदंड लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानों, लेखपालों और एडीओ (कृषि) को निर्देशित किया है कि वह इसके संबंध में किसानों जागरुक करें, ताकि प्रदूषण की रफ्तार को रोका जा सके।