
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) भदोही कोतवाली क्षेत्र के हरीपट्टी गांव में चार माह के बच्चे की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके अलावा उसकी बाईं आंख भी गायब मिली। खून से सना दुधमुंहे बच्चे का चेहरा देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। देखते ही देखते पीड़ित परिवार के घर पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। चार माह बालक की संदिग्ध दशा में मौत की खबर मिलने पर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया और चीरघर भेजा।
समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बच्चे की आंख कैसे और किसने, किस वजह से निकाली और उसकी मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि शव को चीरघर भेजा जा रहा है, जिसमें मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। घटना सुबह सात से आठ बजे के बीच की है। जानकारी के मुताबिक भदोही क्षेत्र के हरीपट्टी निवासी हंसराज गौड़ का चार माह का बेटा मानव कमरे के अंदर चारपाई पर सो रहा था।
जबकि घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। मां भी किसी कार्य से घर के बाहर पीछे की तरफ गई थी। कुछ देर के उपरांत जब मां लौटकर पुनः अपने बच्चे के पास पहुंची तो मासूम का चेहरा खून से सना हुआ था और उसकी नब्ज थम चुकी थी। यह नजारा देख मां चीख पड़ी। मां के चीखने की आवाज पर घर के अन्य सदस्य मौके पर जमा हो गए और बच्चे को लेकर डाक्टर को दिखाया गया, लेकिन डाक्टर ने साफ जवाब दे दिया।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार थे, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। इस पर परिजन राजी हो गए और शव को चीरघर भेज दिया गया। फिलहाल संदिग्धदशा में हुई बच्चे की मौत को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।