Bhadohi: फर्जी जमानतदारों ने ली थी जिम्मेदारी, शातिर लुटेरे जान नट खान की जमानत खारिज

0
160
Bhadohi: Fake guarantors had taken responsibility, the bail of vicious robber Jaan Nat Khan was rejected

पेशेवर जमानतदारों पर पुलिस की सतर्क दृष्टि, की जाएगी सख्त कार्यवाहीः एसपी
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी क्रम में जमानत की शर्तों का पालन न करने वाले व फर्जी जमानतदारों के बल पर न्यायालय को गुमराह कर जमानत लेने वाले पेशेवर अपराधियों की भी जांच की जा रही है। इसी जांच के दौरान एक शातिर लुटेरे की जमानत याचिका निरस्त करवाई गई है।
भदोही पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा लूट/छिनैती करने वाले गैंग के शातिर सदस्य व अंतर्जनपदीय अभियुक्त जान नट खान पुत्र संजीव नट (निवासी शाहपुर चौंसा, कोतवाली देहात, जनपद मिर्जापुर) की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की प्रभावी पैरवी, दलीलों व केस डायरी के अवलोकन के उपरांत न्यायालय द्वारा अभियुक्त की जमानत निरस्त करते हुए धारा 379/411 के अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया।
भदोही पुलिस ने बताया कि न्यायिक अभिरक्षाशुदा गैंगस्टर अभियुक्त चोरी, छिनैती, मादक पदार्थों की तस्करी व धोखाधड़ी करने वाले गैंग का शातिर सदस्य है। उसके खिलाफ भदोही और वाराणसी जनपद में आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं।