
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : (Bhadohi) 26 नवंबर को पूरे जनपद में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में विविध आयोजन हुए। परिषदीय विद्यालयों में भी संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को संविधान दिवस से अवगत करायाग या।
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गंगापुर (भदोही) में संविधान दिवस बच्चों ने भाषण दिया और कविता भी प्रस्तुत की। कक्षा तीन के छात्र अतुल बिंद ने संविधान से जुड़ी कविता सुनाई तो अभयराज ने संविधान दिवस पर भाषण देकर सभी को अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अन्य छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
सहायक अध्यापिका यास्मीन बानो ने बच्चों को संविधान दिवस के आयोजन की महत्ता समझाते हुए भारतीय संविधान की जानकारी दी। उन्होंने बच्चोंको बताया कि हमारा देश संविधान से चलता है। हमें अपने संविधान के अनुसार ही जीवन का निर्वहन करना चाहिए। कहा, हम सभीको अपने अधिकार तो याद हैं लेकिन हम अपने कर्तव्यों पालन के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। इसलिए सभी को नियमों-कानूनों का पालन करना चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।