BHADOHI : बम डिस्पोजल दस्ते ने नष्ट करवाया पटाखा

0
206

भदोही : नौ दिसंबर को एक आवासीय मकान से बरामद हुए पटाखे को आज बम डिस्पोजल प्रभारी की मौजूदगी में नष्ट करवाया गया। यह बरामदगी चौरी थाना क्षेत्र के चौरी दानूपट्टी गांव की मुस्लिम बस्ती में हुई थी। इसमें अवैध रूप सेपटाखा बनाने और रखने के अभियुक्त एकलाख को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि भारी मात्रा में पटाखा व विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी।
चौरी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नौ दिसंबर को दानूपट्टी गांव की मुस्लिम बस्ती में छापे के दौरान एकलाख के घर में भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ था। एकलाख अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर रहा था। बरामद पटाखे को जब्त कर लिया गया था। इस मामले की जानकारी बम डिस्पोजल दस्ते को दी गई थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आज बम निरोधक दस्ता रामनगर-वाराणसी के प्रभारी विजय बहादुर की मौजूदगी में उनके दिशा-निर्दश के मुताबिक उक्त पटाखे व विस्फोटक सामग्री को नष्ट करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here