spot_img

Bhadohi : विद्यालय में मना दिसंबर माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिन

Bhadohi: Birthday of children born in December celebrated in school

आदर्श कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में बच्चों ने मनाया नववर्ष
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
मंगलवार को आदर्श कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में नववर्ष के साथ-साथ दिसंबर माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। शिक्षक मानिकचंद्र यादव ने केक काटकर और बच्चों को बिस्किट, चाकलेट, फल देकर सभी को पढ़-लिखकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में बच्चों ने अपने पाठ्य पुस्तक से संबंधित कविताएं सुनाई, साथ ही नींबू, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ में भाग लिया। इस दौरान बच्चों को मिठाई, समोसा और फल का वितरण किया गया, साथ ही विगत माह जन्मे बच्चों को विशेष रुप से उपहार देकर के उनका उत्साह बढ़ाया गया।

शिक्षक मानिकचंद्र यादव ने सभी बच्चों को ठंड से बचने की अपील की और शीतावकाश में घर में स्कूल से मिले गृहकार्य को पूरा करें। मानिकचंद्र यादव ने कहा, शीतावकाश के दौरान बच्चों में शिथिलता न आने पाए, विद्यालय के प्रति उनका लगाव बना रहे, इसी कारण से आज सभी बच्चों को विद्यालय में बुलाकर नववर्ष समारोह और विगत दिसंबर माह में जन्मे बच्चों का जन्मोत्सव मनाया गया। बच्चों के पसंद खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles