Bhadohi : एनएच पर खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार, एक की मौत

0
150
Bhadohi: Bike rider clashed with truck parked on NH, one killed

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार में रही मोटरसाइकिल गोपीगंज थाना क्षेत्र में केराई पेट्रोल पंप के समीप हाईवे पर खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस जानकारी दी। मौके पर आई पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। गोपीगंज पुलिस ने बताया कि केराई पेट्रोल पंप के समीप हुए इस हादसे में अपाचे मोटरसाइकिल सवार वेंकटेश प्रताप सिंह चौहान (25) पुत्र कमलेश प्रताप सिंह चौहान (निवासी ग्राम व थाना मलवा, जनपद फतेहपुर) और 22 वर्षीय अरुणेंद्र ओझा उर्फ कबीर (निवासी लच्छीपुर, थाना मंझनपुर, जनपद कौशांबी) हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए।
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी गोपीगंज भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा वेंकटेश प्रताप सिंह चौहान को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अरुणेंद्र ओझा उर्फ कबीर को जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है, जिसकी स्थिति सामान्य है। उक्त हादसे की सूचना मृतक व घायलों के घरवालों को दे दी गई है। शव को चीरघऱ भेजते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।