
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : घर लौट रहा एक व्यक्ति वाहन की चपेट में काल-कवलित हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक ऊंज थाना क्षेत्र के बरईपुर का निवासी जज्जी बनवासी पुत्र मियां बनवासी किसी कार्य से सुभाषनगर बाजार गया था। बाजार से वापसी में बरईपुर मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर चोट लगने से जज्जी बनवासी वहीं गिर पड़ा। उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने जज्जी बनवासी को सड़क पर पड़ा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही ऊंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी यादव ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने से जज्जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों को सूचित करते हुए शव को चीरघर भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के पुत्र राजेश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


