BHADOHI : ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 756 वाहनों का चालान

0
165

यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा यातायात जागरूकता अभियान

स्कूल/कॉलेजों, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : एक नवंबर से चलाए ज रहे जागरुकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग के द्वारा रोजाना जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। यातायात जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। इस दौरान वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल-756 वाहनों का चालान किया गया।
यातायात जागरूकता के निमित्त आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) व थानाध्यक्ष ऊंज द्वारा हर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज कोनिया, वाराणसी के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

यातायात कर्मियों द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, तिराहों पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया।
सभी से अपील की गई कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें। हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग से दुर्घटना के समय जीवन सुरक्षित रखने की संभावना 70 फीसद से अधिक हो जाती हैं। अंत में “अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं” “आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं”, के साथ जागरुकता कार्यक्रम का समापन किया गया।