BHADOHI : 26 विद्यालयों के निरीक्षण में 21 अध्यापक मिले गैरहाजिर
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह समेत विभागीय टीम ने किया औचक निरीक्षण

0
329

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा को सुधारने में लगा बेसिक शिक्षा महकमे द्वारा निरंतर स्कूलों की शैक्षिक दशा को सुधारने का प्रयास जारी है। विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ कायाकल्प के कार्यों व निपुण भारत की समीक्षा की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ जनपद के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के तमाम खामियां उजागर हुईं। इसके लिए बीएसए ने जिम्मेदार शिक्षकों को हिदायत दी। साफ-सफाई केलिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जनपद एवं ब्लॉक से ट्रांसपोर्ट अधिकारियों द्वारा आज 26 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 21 अध्यापक-अध्यापिकाएं अनुपस्थित पाई गईं, जिनका अनुपस्थिति तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा समस्त विद्यालयों में बनाए जा रहे मध्यान्ह भोजन को गुणवत्ता युक्त बनाने के निर्देश दिए गए। साफ-सफाई के लिए विशेष रूप से कहा गया। निपुण भारत लक्ष्य अंतर्गत विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निर्देश दिए गए। बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले बीएसए और बीईओ की टीम ने जनपद के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान भी कई शिक्षक गैरहाजिर पाए गए थे। बीएसए के लगातार भ्रमण के बावजूद शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों से बंक मारने की प्रवृत्ति में कोई कमी नहीं आ रही है।